The festival of Maghi Saptami is celebrated on the seventh day of Shukla Paksha of Magh month. This Saptami is also called Achala Saptami and Manu Saptami. This time, this date is on February 1, the day of Saturday. It has been told in the scriptures that salt should not be used on this day. Know ratha saptami 2020 Upay for kismat change.
माघ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को माघी सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है। इस सप्तमी को अचला सप्तमी और मानु सप्तमी भी कहा जाता है। इस बार यह तिथि 1 फरवरी दिन शनिवार को है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही गंगा स्नान की भी बड़ी महिमा बताई गई है। आपको बता दें कि रथ सप्तमी के दिन इस एक उपाय को करने से आपकी किस्मत भी बदल जाएगी ।
#RathaSaptami2020 #RathSaptamiUpay #MaghiSaptamiUpay