IND vs NZ 3rd T20I: Rohit Sharma revealed why Jasprit Bumrah to bowl the Super Over| Oneindia Hindi

Views 15.7K

India vice-captain Rohit Sharma revealed the reason behind backing Jasprit Bumrah to bowl the Super Over. Says Bumrah has been one of the key players in terms of our bowling. There was no choice but there was little confusion whether to go with Shami or maybe Jadeja because the ball was gripping.

भारत ने रोमांचक सुपर ओवर तक पहुंचे मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया था। इसके बाद सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी। भारत की तरफ से सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की। जो उनका सबसे महंगा ओवर रहा। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह से सुपर ओवर क्यों करवाया गया?

#INDvsNZ #3rdT20I #JaspritBumrah #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS