Virat Kohli, MS Dhoni & Rohit Sharma play together in charity Match before IPL 2020. For the very first time in the history of the Indian Premier League (IPL), an IPL All-star match will precede the tournament. BCCI president Sourav Ganguly confirmed about the game on Monday evening after the conclusion of the IPL Governing Council meet in New Delhi. Players from all the eight teams will feature in the star-studded game. The much-anticipated game will be played three days before the IPL’s opening match which will take place on March 29. Both the opening match and the IPL final will be played in Mumbai, the home base of defending champions Mumbai Indians.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI और इंडियन प्रीमियर लीग IPL कमेटी भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक ही टीम में खेलने पर मजबूर करे देगी...ये मुकाबला आइपीएल से तीन दिन पहले खेला जा सकता है...जिसकी तैयारी बीसीसीआइ ने कर दी है...आइपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाना है...IPL की गवर्निंग काउंसिल ने दिल्ली में बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया है कि 8 टीमों के खिलाडियों को एक साथ एक मैच में उतारा जाएगा...आइपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टूर्नामेंट से पहले एक चैरिटी मैच आयोजित हो सकता है...आइपीएल चैरिटी मैच आइपीएल के उद्घाटन मैच से 3 दिन पहले यानी 26 मार्च को खेला जा सकता है...
#MSDhoni #ViratKohli #RohitSharma #IPL2020