जननी एक्सप्रेस के संचालन में लापरवाही, क्षमता से अधिक 9 महिलाएं लेकर आया वाहन

Bulletin 2020-01-28

Views 60

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भले ही स्वास्थ्य विभाग लाख दावे कर रहा हो, लेकिन कुछ लोग विभाग की इस मंशा पर बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसकी बानगी आज इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में देखने को भी मिली, जहां जननी एक्सप्रेस में क्षमता से अधिक महिलाओं को उनके घरों से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा जननी सुरक्षा के मद्देनजर जननी एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी, जो गर्भवती महिलाओं को उपचार हेतु उनके घरों से अस्पताल और अस्पताल से घर छोड़ने का काम करती है। लेकिन आज ग्राम उमरीखेड़ा से एक जननी एक्सप्रेस महिलाओं को इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल लेकर पहुंची, जिसमें क्षमता से अधिक महिलाएं बैठी हुई थी। वहीं जब इन महिलाओं की संख्या को लेकर ड्राइवर से बात की गई, तो उसने बताया कि वह ग्राम उमरीखेड़ा से इन महिलाओं को लेकर आया है, जिसमें 6 गर्भवती महिलाएं और तीन आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। वहीं जब जननी एक्सप्रेस द्वारा की गई इस लापरवाही की जानकारी सीएमएचओ को दी गई तो उन्होंने भी इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की बात कही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS