निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में मौत की सजा पाने वालों में से एक ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। दोषी ने राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज किए जाने की ज्यूडिशियल रिव्यू पर तत्काल सुनवाई की मांग की। यह याचिका दोषी मुकेश कुमार सिंह ने दायर की है, जिसकी दया याचिका 17 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खारिज कर दी थी। वहीं इस पर निर्भया की माँ की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि क़ानूनी दांव पेंच में फसाकर दोषियों की फांसी की सजा टाली जा रही है। मगर अब इसमें और देरी की गुंजाइश नहीं है, दोषियों को फांसी होना तय है। इस बारे सीमा कुशवाहा से हमारे सहयोगी अजय झा ने बात की।