Nirbhaya convict Vinay spent nearly 20 paintings in Tihar Jail, spending life in the past seven years behind bars. One of these paintings is such that in which it has engraved the incident of 16 December 2012. In a sketch made of pencil on white paper, she has a picture of Nirbhaya in the shape of a fish and shows how a helpless girl is caught in the clutches of a victim. The date of 16 December 2012 is also written on this sketch. 4 hangings adjacent to the same number of hangings have also been made. Not only this, he has given the title of this painting.
निर्भया के दोषी विनय ने तिहाड़ जेल में पिछले सात सालों में सलाखों के पीछे जीवन काटते हुए लगभग 20 पेटिंग बनायी। इसी में से एक पेटिंग ऐसी हैं जिसमें उसने 16 दिसंबर 2012 की वो घटना उकेरी हैं। सफेद कागज पर पेसिंल से बनाए गए स्केच में उसने निर्भया की तस्वीर एक मछली की शेप में बनायी हैं और उसमें दिखाया है कि एक असहाय लड़की कैसे दरिंदे के चंगुल में फंसी हैं। इस स्केच पर 16 दिसंबर 2012 की तारीख भी लिखी है। इसी तारीख के नंबरों से सटे हुए फांसी के 4 फंदे भी बने हैं। इतना ही नहीं अपनी इस पेटिंग का टाइटल उसने दरिंदा दिया है।
#NirbhayaCase #SupremeCourt