India vs New Zealand, 2nd T20I :KLRahul, Jadeja, 5 Big Heroes of Team India's victory|Oneindia Hindi

Views 53

India cruised to a 2-0 series lead against New Zealand with a controlled seven-wicket in the second Twenty20 at Eden Park on Sunday (January 26). KL Rahul made a second successive half-century and Shreyas Iyer, who starred at the same venue two days earlier, contributed 44 runs as the tourists easily chased down the required 133 with 15 balls to spare.

भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेटों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. अब तीसरा टी20 मैच हैमिलटन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए और टीम इंडिया को 133 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 18वे ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया है. आइये हम आपको बताते हैं भारतीय टीम की जीत के 5 हीरो के बारे में.

#TeamIndia #Auckland #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS