मंदसौर जिले के एशिया की मानव निर्मित झील इस साल बरसात में सभी गेट खुले। पहली बार बड़े और छोटे 19 गेट साथ में खोले गए और अभी भी लगातार पानी की आवक होने के कारण गांधी सागर बांध का आज छोटा गेट खोला गया। इस साल अच्छी बरसात होने के कारण पानी की आवक अच्छी रही है।