India went 1-0 up in the 5-match T20I series against New Zealand after gunning down a 204-run target with ease at Eden Park. Auckland on Friday.Shreyas Iyer smashed a 29-ball 58 not out as he played the finisher's role to perfection in India's chase. India have the world record for most number of successful 200-plus chases in T20Is.
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में उनकी धरती पर कीवी टीम के खिलाफ 203 रन का बड़ा स्कोर चेज किया। अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में ये चौथा मौका था जब भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया। भारत दुनिया की पहली टीम है जिसने अब तक सबसे ज्यादा बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है।
#INDvsNZ #1stT20I #TeamIndia