A curfew has been imposed in Jharkhand Lohardaga town after violence broke out during a pro-Citizenship Amendment Act rally on Thursday. Schools and colleges will remain closed for two days..
नागरिकता कानून को लेकर सड़कों पर संग्राम जारी है.. लेकिन झारखंड में सीएए के समर्थन में इस बार जमकर बवाल हुआ... CAA के समर्थन में लोहरदगा में जुलूस निकाला जा रहा है.. लेकिन इस दौरान हिंसा भड़क गई... धू-धू कर जल उठे लोहरदगा में जहां हालात काबू में करने के लिए पूरे शहर में धारा 144 लागू किया गया है, वहीं शुक्रवार को कर्फ्यू के बाद भी शहर में कई जगहों पर हिंसक झड़प हुआ..
#LohardagaCurvew #CitizenshipAct #oneindiahindi