farmers-to-get-back-grabbed-land-by-azam-khan-at-jauhar-university
रामपुर। आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में प्रशासन के पहुंचने के बाद उन किसानों के लिए भी आवाजाही खुल गई जो बरसों से कैंपस के अंदर अपनी जमीनों पर नहीं जा सकते थे। किसानों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनकी जमीनों की माप की जा रही है और उन्हें उम्मीद है की उन्हें उनकी जमीनें वापस मिल जाएंगी।