rampur/police-raids-at-sp-mp-azam-khan-jauhar-university
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां मदरसा आलिया की करीब 9 हजार से अधिक किताबों की चोरी के प्रकरण में मंगलवार की दोपहर रामपुर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार मौजूद हैं। बता दें कि यह यूनिवर्सिटी समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की है।
जानकारी के मुताबिक, मदरसा आलिया की करीब 9 हजार से अधिक किताबें व कई दुर्लभ पांडुलिपियां चोरी हुई थीं। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। शक जाहिर किया गया था कि चोरी हुई किताबे आजम खान की यूनिवर्सिटी में है। शक के आधार पर पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर बने मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी में छापा मारा है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक किताबे बरामद हुई है।