Colin Munro goes for 59. It was a soft dismissal.Munro is disappointed. The New Zealand opener flicked one off his hip to the deep fielder in the leg side. Shardul Thakur gets his maiden wicket after leaking aplenty. Earlier in the over, skipper Kane Williamson hit him for back-to-back sixes. There is more relief than joy on the bowler's face.
कोलिन मुनरो ने पचासा जड़ दिया. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के इस तूफानी बल्लेबाज ने महज 36 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान मुनरो के बल्ले से पांच चौके और दो शानदार छक्के भी निकले. तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए मुनरो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहले पावरप्ले में मार्टिन गुप्टिल के साथ 68 रनों की साझेदारी की. हालाँकि, टीम का पहला विकेट 80 रनों के स्कोर पर गिरा. जब मार्टिन गुप्टिल छक्का जड़ने के चक्कर में रोहित को कैच थमा बैठे. शिवम दुबे की एक छोटी गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से गुप्टिल छक्का मारना चाहते थे. लेकिन, रोहित ने सीमा रेखा पर कैच ले लिया.
#ColinMunro #KaneWilliamson #INDvsNZ