Naseeruddin Shah Vs Anupam Kher: Two Bollywood star Nasiruddin Shah and Anupam Kher have come face to face regarding the citizenship amendment act. Both have started cold war on CAA. let us tell you that both of them have made their talent ironic with their ultimate acting. In their careers, Naseeruddin Shah and Anupam Kher have won several awards including National Film Award and Filmfare Award.
नागरिकता कानून को लेकर बॉलीवुड के दो दिग्गज नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच भले ही जुबानी जंग शुरू हो गई है लेकिन आपको बता दें कि दोनों ने अपने दमदार एक्टिंग से अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है। अपने करियर में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म फेयर अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
#NaseeruddinShah #AnupamKher #CAA