There is a chill between two Bollywood veteran Naseeruddin Shah and Anupam Kher over the Citizenship Amendment Act. The war between the two continues, first Naseeruddin told Anupam Kher and his words as a clown, while now Anupam Kher has described him as an addict. Although these two have worked together in a film, but this fight between the two is not new. Even before this, both these veteran actors have come face to face.
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ठन गई है. दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है पहले नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर और उनकी बातों को जोकर बताया तो वहीं अब अनुपम खेर ने उनको नशेड़ी करार दिया है. भले ये दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं लेकिन दोनों के बीच ये लड़ाई नई नहीं है. इससे पहले भी ये दोनों दिग्गज अभिनेता आमने सामने आ चुके हैं. बता दें कि इससे पहले भी दोनों अभिनेताओं के बीच कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और बुलंदशहर हिंसा मामले में तीखी नोंक-झोंक हो चुकी है.
#NaseeruddinShah #AnupamKher #CAA