Prithvi Shaw's 150 aganist New Zealand XI bring back in ODI team. Prithvi Shaw brightened his chances to enter the Indian Test squad after slamming a magnificent 150 against New Zealand XI in Lincoln on Sunday. The promising youngster's crucial knock guided India to post a massive 372 in the second one-day warm up game against the Kiwis.
भारत के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने पहली बार वनडे टीम में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में चोटिल शिखर धवन की जगह पृथ्वी का नाम शामिल किया गया है। टेस्ट में शानदार डेब्यू करने वाले पृथ्वी को रविवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ खेली गई 150 रन की तूफानी पारी की वजह से वनडे टीम में जगह दी गई।