India vs New Zealand: Shikhar Dhawan ruled out from ODI and T20I Series due to injury|Oneindia Hindi

Views 139

Team India's star opener Shikhar dhawan ruled out from upcoming ODI and T20 Series against New Zealand due to shoulder injury. It is learnt that BCCI officials and the team management had a conference call with the selection committee soon after Shikhar Dhawan’s news was confirmed. Dhawan's replacement is yet to be announced.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है. बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बाहर हो गए हैं. जी हाँ, वनडे और टी20 सीरीज से शिखर धवन बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब पूरे दौरे पर फैंस धवन को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. डेढ़ महीने से भी ज्यादा देर तक चलने वाले इस दौरे को शिखर धवन मिस करने वाले हैं. धवन के दौरे से बाहर होने की पुष्टि मुंबई मिरर ने कही है. टेस्ट टीम से शिखर धवन वैसे भी बाहर हैं. लिहाजा, धवन की जगह अब केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, अब तक शिखर धवन की रिप्लेसमेन्ट का ऐलान नहीं हुआ है.

#ShikharDhawan #INDvsNZ #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS