यूपी के शामली में एक युवती का मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर की पब्लिक और युवती ने जमकर पिटाई की और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल तस्वीरें शामली के मेन बाजार की है। यहां पर क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी निवासी युवती अपनी मां के साथ बाजार में आई थी। आरोप है कि युवती फोन पर बात कर रही थी कि पीछे से बाइक सवार एक युवक आया और युवती का मोबाइल छीनकर भागने लगा। युवती के द्वारा शोर-शराबा मचाने पर मौजूद लोगों ने आरोपी चोर को पकड़ लिया। और बीच बाजार में ही युवक की जमकर पिटाई की और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। आरोपी युवक का नाम राजेंद्र बताया गया है जो कि जनपद के ही गांव काजीपुरा का रहने वाला है। आरोपी चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।