Ramakrishna Mission monks upset over PM Modi statement on CAA at Belur Math. member of the Ramakrishna Mission expressed displeasure over PM Narendra Modi political speech at Belur Math saying that it is deeply hurtful to see controversial political messages being disseminated from the platform of Ramakrishna Mission, which is an apolitical body.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्थित बेलूर मठ में CAA को लेकर पीएम मोदी की कथित राजनीतिक टिप्पणी पर रामकृष्ण मिशन के कुछ सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है। रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने भाषण में राजनीतिक टिप्पणी करते हुए दोहराया कि उनकी सरकार नागरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं लेगी। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी के यहां से जाते ही रामकृष्ण मिशन ने उनके भाषण से ख़ुद को ये कहते हुए अलग कर लिया कि ये एक अराजनीतिक संस्था है जहां सभी धर्म के लोग भाइयों की तरह रहते हैं।
#RamakrishnaMission #PMModi #BelurMath