पीएम मोदी इस वक्त लंदन में हैं. लंदन में मोदी ने आज ब्रिटेन की पीएम थेरेसा से मुलाकात की. दोनों के बीच अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा, मोदी ने टेम्स नदी पर स्थित लिंगायत संत बसवेश्वर की मूर्ति पर माला भी चढ़ाई. 2015 में मोदी ने ही इस मूर्ति का अनावरण किया था। इसे कर्नाटक चुनाव से एक महीने पहले लंदन से मोदी का लिंगायत कार्ड माना जा रहा है. कांग्रेस ने पहले ही इस समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देकर अपनी तरफ लुभाने की कोशिश की है.