लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की मुलाकात हुई थी। अब इस मुलाकात को लेकर एक बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दोनों की मुलाकात कड़ी सुरक्षा के बीच हुई लेकिन डर था कि कहीं एक बतख इन्हें नुकसान न पहुंचा दे। दरअसल, जहां दोनों नेताओं की मुलाकात चल रही थी उससे कुछ ही दूर एक खिड़की पर एक बतख बैठी थी। बतख अपने अंडों पर बैठी थी और अंडों से बच्चों के निकलने का समय हो गया था। दोनों नेताओं से कहा गया था कि वो भूल कर भी उस खिड़की को ना छुएं। अगर गलती से भी खिड़की पर हाथ लग जाता और बतख के अंडों को नुकसान पहुंचता तो वो इन नेताओं पर हमला कर सकती थी। वहां तैनात स्टाफ के मुताबिक बतख अपने अजन्मे बच्चों को लेकर बेहद सुरक्षात्मक रहती है। अगर कोई उसके घोंसले की तरह आने की कोशिश भी करता है तो वो उस पर हमला कर देती है। ऐसे समय में बतख को डक की बजाए डक्यूला कहा जाता है। नरेंद्र मोदी और थेरेसा मे की ये मुलाकात बीते बुधवार को हई थी। इन नेताओं के अलावा थेरेसा मे से मिलने आए तमाम नेताओं को हिदायत दी गई थी कि बतख वाली खिड़की को हाथ ना लगाएं।