लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भले ही सरकार चिकित्सा क्षेत्र में ठोस कदम उठा रही हो लेकिन जनपद के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मेडिकल स्टोर में मरीजों को एक्सपायरी दवा बेची जा रही है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को आया जहां पर कैलाश दोहरे नाम का वक्त जो अपनी पत्नी के लिए इंजेक्शन लेने बाहर पहुंचा तो मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन उसको दे दिया। जब डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के लिए इंजेक्शन देखा तो वह एक्सपायरी डेट का था। कैलाश दोहरे ने उक्त मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करने की बात कही है। हैरत की बात तो यह रही स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे कब तक ऐसा खेल चलता रहेगा, अगर वह इंजेक्शन मरीज के लगा दिया जाता तो तो मरीज की जान भी ले सकता था।