विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय तिल चतुर्थी महोत्सव की शुरुआत हुई। जिले के कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने पूजन अभिषेक करने के साथ ही ध्वजा पूजन कर महोत्सव की शुरुआत की। प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी मंदिर पहुंच कर पूजन किया। इस अवसर पर भगवान गणेश को सवा लाख से अधिक तिल के लड्डुओं का भोग लगाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन होगा। दरअसल वर्ष 1785 में इंदौर के खजराना क्षेत्र के एक कुंड से स्वयंभू भगवान गणेश की प्रतिमा निकली थी। मकर संक्रांति के पहले निकली इस प्रतिमा को आज के ही दिन मंदिर बना कर विराजित किया गया था। इसके बाद से ही प्रतिवर्ष तीन दिवसीय तिल चतुर्थी उत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष के तिल चतुर्थी उत्सव की शुरुआत सोमवार को हुई। जिले के कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने सपत्नीक पूजन और अभिषेक कर इस उत्सव की शुरुआत की। पूजन के पहले संस्कृत विद्यालय के बटूको द्वारा अथर्वशीर्ष पाठ किया गया। भगवान गणेश के अभिषेक पूजन अर्चन के बाद ध्वजा पूजन कर मंदिर की सभी ध्वजाओं को बदला गया। प्रदेश के खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया। पूजन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश और देश की सुख शांति की प्रार्थना विघ्नहर्ता भगवान गणेश से की गई है। देश की अर्थव्यवस्था सुधरे और लोगों को रोजगार मिले, देश उन्नति शील बने, यही प्रार्थना भगवान गणेश श्री चरणों में की गई है।