Makar Sankranti 2020 : 15 जनवरी मकर संक्रांति का कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव ! Boldsky

Boldsky 2020-01-12

Views 143

Sanatana Dharma, the Sun is considered to be the dominant among all the planets. Its communication is also one of the important events. According to Vedic scripture, when the Sun enters Capricorn, it is a very auspicious state. The reason for this is that this zodiac sign is Shani who is the son of Sun God. It is believed that Sun God enters this zodiac sign to meet his son Shani Dev. The occurrence of Sun's communication in Capricorn is called the rising of the Sun. This day is known as Makar Sankranti. Auspicious works begin in Sanatan Dharma from this day onwards. Explain that the Sun's communication also affects the zodiac signs. Let us know that this festival of Makar Sankranti has brought something for which zodiacs?

सनातन धर्म में सभी ग्रहों में सूर्य को प्रमुख माना गया है। इसका संचार भी महत्‍वपूर्ण घटनाओं में से एक है। वैदिक शास्‍त्र के मुताबिक जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो यह अत्‍यंत शुभ स्थिति होती है। इसका कारण यह है कि यह राशि शनि का प्रतीक है जो कि सूर्य देव के पुत्र हैं। मान्‍यता है कि सूर्य देव इस राशि में अपने पुत्र शनि देव से मिलने के लिए प्रवेश करते हैं। सूर्य के मकर राशि में संचार करने की घटना को सूर्य का उत्‍तरायण होना कहते हैं। इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जानते हैं। सनातन धर्म में इस दिन के बाद से शुभ कार्य होने शुरू हो जाते हैं। बता दें कि सूर्य के संचार का प्रभाव राशियों पर भी पड़ता है। आइए जानते हैं कि इस बार मकर संक्रांति का यह पर्व किन राशिवालों के लिए क्‍या कुछ लेकर आया है?

#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiEffectOnZodiacs

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS