Pakistan should make act like caa said bjp mla
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी सीएए जैसा कानून बनाना चाहिए जिसके जरिए हिंदुस्तान के मुस्लिम पीड़ितों को वहां नागरिकता दे दे। जो यहां मुस्लिम पीड़ित हैं वो पाकिस्तान चले जाएं, जो वहां पीड़ित हैं वो यहां चले आएं, अदला-बदली कर लें।