मायावती ने मांगा भाजपा से मांगा हिसाब, खुद को बताया पाक साफ | Mayawati Attacks On BJP

Webdunia 2019-09-20

Views 0

104 करोड़ रुपए पार्टी के खाते में जमा कराने के बाद मीडिया के निशाने पर आईं बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को कहा कि हमारे पास एक-एक पैसे का हिसाब है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा पार्टी को नोटबंदी से 10 महीने पहले का हिसाब जनता के सामने रखना चाहिए। मायावती ने कहा कि चुनावी वादाखिलाफी और नोटबंदी के कारण हो रही हार से दुखी केन्द्र की भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी सरकार के लोग प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर बसपा और उसके सर्वोच्च नेतृत्व की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कल कुछ चैनलों और अखबारों के जरिये बसपा द्वारा बैंक में जमा कराई गई धनराशि के बारे में जो खबर आई है, उस बारे में उनका कहना है कि बसपा ने अपने नियमों के मुताबिक ही एकत्र सदस्यता शुल्क को एक नियमित प्रक्रिया के तहत हमेशा की तरह बैंक में जमा कराया है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बड़े नोटों में सदस्यता शुल्क को रखने से धन लाने-ले जाने में आसानी होती है। वह खुद इस धनराशि का हिसाब-किताब करती हैं। चूंकि वह अगस्त, सितंबर और आधे नवंबर तक उत्तरप्रदेश में ही रहीं। इसी बीच, आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान हो गया। उसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर पूरे देश से आई सदस्यता शुल्क का हिसाब देखा और फिर उस धनराशि को बैंक में जमा कराया। इसमें कुछ भी गलत नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि मायावती और उनके भाई ने यूनियन बैंक की करोल बाग शाखा में भारी भरकम रकम जमा कराई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS