Shikhar Dhawan has joined the party in Pune. The left-hander and his opening partner have got another 50-plus stand in the series. Sri Lanka lacked discipline in the powerplay and paid the price for it by leaking 63 runs. Earlier in the day, India made 3 changes after losing the toss with the most notable being Sanju Samson replacing Rishabh Pant.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।11वें ओवर में भारत को शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गिरा। इस ओवर की आखिरी गेंद पर संदकन ने धवन को गुणाथिलाका के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए पहला अर्धशतक जमाया। धवन ने 36 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
#IndiavsSriLanka #3rdT20I #ShikharDhawan