JNU Student Union protest in Delhi against JNU Violence. Jawaharlal Nehru University students hold protest at Mandi House demanding removal of the university's Vice Chancellor, following Jan 5 violence.
जेएनयू में हिंसा के खिलाफ गुरुवार को बड़ी संख्या में सड़कों पर आए छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। JNU में हिंसा और नागरिकता कानून के खिलाफ छात्र, शिक्षक और लेफ्ट समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने प्रदर्शन किया। जेएनयू के छात्र और शिक्षक जेएनयू से बसों में भरकर मंडी हाउस पहुंचे। उसके बाद सभी जंतर-मंतर गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी और RSS के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
#JNUViolence #JNUStudentsprotest