निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख तय हो चुकी है. कोर्ट ने डेथ वारंट जारी करते हुए कहा है कि 22 जनवरी को सुबह 7 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा. तारीख तय होने के बाद अब फांसी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.मीडिया से बात करते हुए मेरठ के पवन जल्लाद का कहना है कि वो फांसी देने के लिए तैयार है और आर्डर का इंतजार कर रहे हैं.