The punishment for the culprits of the Nirbhaya incident has finally been stamped. The Patiala House Court of Delhi has approved the death warrant of the four convicts of Nirbhaya and they will all be hanged in Tihar Jail on January 22 at 7 am. The culprits have been given 14 days to use all the options ... Nirbhaya's parents' lawyer is telling what happened inside the court
निर्भया कांड के दोषियों के लिए सजा पर आखिरकार मुहर लग गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों के डेथ वॉरंट को मंजूरी दे दी है और तिहाड़ जेल में 22 जनवरी सुबह 7 बजे उन सब को फांसी दी जाएगी. दोषियों को सभी विकल्पों के इस्तेमाल के लिए 14 दिनों का वक्त दिया गया है... कोर्ट के अंदर क्या हुआ बता रही है निर्भया के माता-पिता के वकील
#NirbhayaCase #DeathWarrant #oneindiahindi