Suspense ended on the hanging of Nirbhaya's convicts. The way for the culprits to be executed on March 20 has been cleared. The culprits of Nirbhaya will be hanged tomorrow morning at 5:30. The Patiala House Court has refused to stay the death warrant of the four convicts. High voltage drama took place during the hearing in Patiala House Court on Thursday.
निर्भया के दोषियों की फांसी पर सस्पेंस खत्म हो गया. 20 मार्च को दोषियों को होने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है. निर्भया के दोषियों को कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.
#NirbhayaCase #DeathWarrant #oneindiahindi