शामगढ़ तहसील के गागसी नानी बाई का मायरा चल रहा है, जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। कथावाचक गोवर्धन लाल जोशी ने बताया कि परिवार सत्संग से ही चरित्रवान बनता है। घर का माहौल जितना संस्कारी होगा, बच्चे उतने ही चरित्रवान बनेगें इसलिए अपने बच्चों को संस्कृति से जुड़ी शिक्षा दें।