India vs Sri Lanka 2nd-T20: India remained unbeaten at Holkar Stadium. Team India has an enviable record at the Holkar Stadium, where it will be playing the second T20 International match against Sri Lanka on Tuesday, as the hosts have remained unbeaten across all formats at the venue here since 2006. Given that the 27,000-capacity Holkar Stadium in the city has been a happy hunting ground for India, the hosts will be favourites when they take on their Asian rival. The stadium has hosted two Tests, a T20 international and 5 ODIs since 2006 and India have emerged victorious on all the eight occasions.
भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को बारिश और ग्राउंड स्टाफ की लापरवाही की भेंट चढ़ने के बाद अब दूसरे मैच में भिड़ने के लिये दोनों टीमें तैयार हैं...सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है...जिसका रिकॉर्ड देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आता है...भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेले जाना वाला ये मैच होल्कर स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा...और अब तक के रिकॉर्ड की बात की जाये तो भारतीय टीम का पलड़ा यहां पर काफी भारी रहा है...भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारी है...और जाहिर है कि मंगलवार को होने वाले इस मैच में वो एक बार फिर जीत हासिल कर अपने इस रिकॉर्ड को बरकार रखना चाहेगी...
#INDvsSLT20 #HolkarStadium #TeamIndia #INDvsSL2ndT20