shamli singer murderedd accused said ajay pathak was like my father
शामली। यूपी के शामली में भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी और बेटे भागवत की निर्मम हत्या करने वाले हिंमाशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिमांशु ने बताया कि अजय पाठक ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया था, लेकिन मारपीट और गालियां देने लगे। इसके बाद पहले उसने अजय को मारा, फिर उसकी पत्नी और बेटी का गला रेत दिया।