BJP's Fire Brand leader and Union Minister Giriraj Singh has once again targeted the Shiv Sena. Union Minister Giriraj Singh has taunted the expansion of Uddhav Thackeray cabinet on Monday. He has said that the Shiv Sena has compromised all the principles with the passage of time. The Shiv Sena has shown that nothing matters more to him than the power.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर शिवसेना पर निशाना साधा है। सोमवार को उद्धव ठाकरे कैबिनेट के विस्तार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना ने समय गुजरने के साथ सारे उसूलों से समझौता कर लिया है। शिवसेना ने दिखा दिया है कि उसके लिए कुर्सी से ज्यादा कुछ भी मायने नहीं रखता है।
#MaharashtraCabinetExpansion #UddhavThackeray
#CAAProtest