ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने रविवार को इंदौर में बीआरटीएस में चलने वाली आई बस में सफर कर व्यवस्थाएं समझी। उनके साथ निगम के प्रोटोकॉल अधिकारी अशोक राठौर भी मौजूद थे। इन ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने सिटी बस ऑफिस पहुंचकर सिटी बस कंट्रोल रूम देखा और इसके संचालन की जानकारी ली। एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें सिटी बस प्रोजेक्ट की जानकारी दी।