राजधानी भोपाल में अव्यवस्थाओं का डेरा है। शहर में कॉमप्लेक्स के ठीक सामने अंडरग्राउण्ड केबल कनेक्शन टूट गया है। जिसे सुधारने के लिए गहरा गड्डा भी खोदा गया। लेकिन दो दिन से गड्डा खुदा है फिर भी केबल सुधारने का काम नहीं हो पाया है। साथ ही इससे दुर्घटना होने का डर भी बना ही रहता है।