भोपाल में बादल आफत बनकर बरसे। कई निचली बस्तियों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई। कई इलाके तो पूरी तरह जलमग्न हो गए। बड़ा तालाब फुल टेंक लेवल पर पहुंच गया है। भदभदा के भी गेट खोले गए हैं। वहीं आधी रात बारिश से बिगड़े हालातों का जायजा लेने कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निचली बस्तियों का भ्रमण किया। जलभराव की स्थिति की समीक्षा की। जिला प्रशासन अधिकारियों ने एनडीआरएफ के माध्यम से 11 मिल टोल गांव,कोलार के हरिनारायण कीर उनके बच्चे और जानवरों को छान गांव नदी से निकाला। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश में बारिश से बिगड़ते हालातों पर आपात बैठक बुलाई है।