Climate Change | WORLD BIG ISSUE | SAVE NATURE,SAVE EARTH | INDIA | AAP TAK NEWS | NEWS | POLITICS | GRETA THUNBERG | NATURE PROTEST |

Views 17


मै हू RAVINA Yadav और आप देख रहे है Aap Tak NEWS
आज हम बात एक ऐसे विषय पर करेंगे जिसके लिए पूरी दुनिया को सोचने के लिए मजबूर कर दिया गया था।
TOPIC WRITTEN & ANALYSIS BY –
SANJAY YADAV
हमारा आज का टॉपिक है -
CLIMATE CHANGE (जलवायु परिवर्तन)

दुनिया के सभी देश टेक्नोलॉजी की दुनिया मे एक दूसरे से आगे बढ़ने में लगे हुए है । आगे बढ़ने के चक्कर मे जंगलो का सफाया किया जा रहा है। आगे बढ़ने की इस होड़ में सभी ये भूल गए कि ,इस जलवायु परिवर्तन के कारण ।ये पूरी दुनिया एक साथ खत्म हो जाएगी बिना किसी hydroygen bomb के ही,
16साल की GRETA THUNBERG, जो जलवायु मे हो रहे लगातार परिवर्तन के कारण बहुत ही असहज महसूस किया। उसके बाद उसने SCHOOL से PROTEST शूरू किया। ऐसे PROTEST करते करते GRETA THUNBERG ने UN से NATURE PROTEST के लिए अपनी बात रखी ।
जलवायु परिवर्तन मे हो रहे बदलावों के कारण आने वाले समय में जीना मुश्किल हो जाएगा।
जलवायु परिवर्तन के कारण 200 से ज्यादा जीव जंतुओं की प्रजातिया खत्म होने की हालत में है।
तापमान में वर्द्धि और गिरावट होना जलवायु का ही हिस्सा है।
आकड़ो के अनुसार-
पहले स्थान पर रूस है, जिसमें सबसे ज्यादा 642 billion पेड़ है ।
दूसरे स्थान पर कनाडा है, जिसमे रूस के बाद सबसे ज्यादा
318 billion पेड़ है।
तीसरे स्थान पर ब्राजील है जिसमे 302 billion पेड़ है ।
चौथे स्थान पर UNITED स्टेट्स है जिसमे 228 BILLION पेड़ है ।
पाचवे स्थान पर चीन है जिसमे 140 billion पेड़ है ।

भारत मे जंगलो के लिए आवंटित भूमि का 50% जो जंगलो के लिए आवंटित था उस पर आज गावो और शहरो ने निजी स्वार्थ के लिए कब्जा ही कर लिया ।
हालात खराब होते जा रहे है। अगर ऐसे ही आगे भी चलता रहा और Nature पर ध्यान नही दिया जाता है पूरी दुनिया खत्म होने में ज्यादा साल नही लगेगें ।
अगर हम आप सभी अपनी कमाई का 2% भी वनों के लिए खर्च किया जाए तब भी हम जलवायु परिवर्तन मे हो रहे लगातार बदलाव को रोक सकते है।

जब 16 साल की लड़की GRETA THUNBERG जलवायु के लिए संवेदनशील हो सकती है। तब हम सब क्यो नही ।

आओ मिलकर समाज बदले ,अपने बच्चों को अच्छा भविष्य दे–
विश्व मे हो रहे जलवायु परिवर्तन पर आम जनता को जागरूक करे। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं।
मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो ,ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ।

खबर अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक करना। शेयर करना । सब्सक्राइब करना कोई सुझाव हो तो जरूर साझा करना।

#enviorment #Gretathunberg #worldwide


Share This Video


Download

  
Report form