भिया शनिवार सुबह की शुरुआत अपन लोगों ने भले ही चाय पोहे से की हो, लेकिन निगम ने दिन की शुरुआत एक दम एक्शन हीरो की तरह की है। निगम ने आज फिर सुबह सुबह माफिया बॉबी छाबड़ा के अवैध ठिकानों पर झट से कार्यवाही करते हुए पट से निर्माणों को तोड़ दिया। इस तोड़ने फोड़ने की कार्यवाही में बॉबी छाबड़ा के 4 ठिकाने टारगेट बने। सबसे पेले निगम की टीम रिदम गार्डन पहुंची और इसकी इमारत के अवैध हिस्से को गिरा दिया। केसरबाग रोड के घूंघट गार्डन की बिल्डिंग में भी तोड़ाफोड़ी की गई। अब बचे हुए ठिकानों पर कार्यवाही की जा रही भिया।