MiG 27: रिटायर हो गया कारगिल की जंग का यह हीरो, जोधपुर से भरी आखिरी उड़ान

Views 1

video-mig-27-indian-air-force-retires-kargil-war-fighter-jet-airforce-station-jodhpur-rajasthan

जोधपुर। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने आज यानी 27 दिसंबर 2019 को अपने सबसे खतरनाक फाइटर जेट मिग-27 को एक कार्यक्रम में रिटायर कर दिया। राजस्‍थान के जोधपुर स्थित एयरफोर्स स्‍टेशन से इस फाइटर जेट आखिरी बार सॉर्टी पर रवाना हुआ। 35 सालों तक आईएएफ का हिस्‍सा रहने और कारगिल जैसी जंग में दुश्‍मन के दांत खट्टे करने वाला जेट अब वायुसेना का हिस्‍सा नहीं है। यह बात भी गौर करने वाली बात है कि इस जेट के रिटायर होने के साथ ही आईएएफ की फाइटर स्‍क्‍वाड्रन की संख्‍या करीब 30 ही रह गई है। यह संख्‍या आईएएफ के इतिहास में सबसे कम है। आईएएफ को 42 स्‍क्‍वाड्रन की जरूरत है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS