IAF से रिटायर होंगे मिग-29 और जगुआर लड़ाकू विमान, तेजस समेत ये Fighter Aircraft लेंगे इनकी जगह

Jansatta 2022-10-06

Views 24

MIG29 Vs Tejas : लंबे समय तक भारत की वायु और समुद्री सीमा की रखवाली करने वाले मिग-29 (MIG-29) विमान जल्दी ही भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) से रिटायर हो जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) को अंजाम देने वाले मिराज-2000 (Mirage-2000) और इंडियन एयरफोर्स (IAF) की ताकत का अहम हिस्सा रहे जगुआर विमान (Jaguar Fighter Jets) आईएमएफ का साथ छोड़ने वाले हैं। इससे पहले मिग 21 (MIG-21) लड़ाकू विमानों (Fighter Aircraft) को भी डि-कमिशन किया जा चुका है। इन विमानों के बदले तेजस मार्क 1ए (Tejas 1A) और तेजस एमके-2 (Tejas MK2) और राफेल (Rafale) समेत कई दूसरे लड़ाकू विमान हमारे आसमानों की रखवाली करते नजर आएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS