CAA, NRC और NPR को लेकर उठ रहे बवाल को लेकर कैलाश की पाठशाला, दिए सवालों के जवाब

Bulletin 2019-12-26

Views 31

नागरिकता संशोधन कानून के साथ ही एनआरसी और एनपीआर को लेकर मचे बवाल के बीच बीजेपी लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते इंदौर में भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुस्लिम समुदाय के मन में बैठी आशंकाओं का समाधान किया।उन्होंने एक होटल में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों और नेताओं को आमंत्रित कर उनसे चर्चा की।इस दौरान उन्होंने CAA, NRC,NPR से जुड़े हर सवालों का जवाब दिया। कुछ बेतुके सवालों पर वो नाराज भी हुए। उन्होंने कहा कि CAA धार्मिक आधार पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में प्रताड़ित होकर आए शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है। देश के किसी भी नागरिक से इसका कोई ताल्लुक नहीं है। एनपीआर को लेकर कैलाश ने साफ किया कि इसमें कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। एनआरसी को लेकर कहा कि इसे सरकार ने नहीं बनाया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसे असम में लागू किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS