शहर में पोस्टर लगाने की राशि भाजपा से वसूलेगा निगम: आशीष सिंह

Bulletin 2019-12-23

Views 15

इंदौर में हुए भाजपा के आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश की खिलाफत करना भाजपा को भारी पड़ गया है, भाजपा शाषित नगर निगम ने कांग्रेस की शिकायत पर  पहले शहर भाजपा अध्यक्ष को लगभग 13 लाख से अधिक के भुगतान का नोटिस पहुंचाया है,वही शहर भाजपा द्वारा भुगतान नहीं करने पर पोस्टर चस्पा करने वाले मित्र मंडलों से भुगतान की कवायद निगम करेगा। दरअसल रविवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए इंदौर में जगह-जगह कई बड़े हार्डिंग लगाए गए थे।शनिवार रात से ही शहर के प्रमुख मार्गों के स्ट्रीट लाइट पोल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ये होर्डिंग लगाए गए थे।हालांकि होर्डिंग की संख्या करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा बताते हुए निगम की मार्केट रिमूवल टीम ने इन्हें हटा दिया है। निगम ने बीजेपी नगर अध्यक्ष गोपी नेमा को पत्र भेजकर 13 लाख 46 हजार रुपए की वसूली का नोटिस भेजा है, इसमें होर्डिंग लगाने की एवज में 12 लाख 21 हजार 300 रुपए और इन्हें हटाने में निगम के संसाधनों के खर्च हुए एक लाख 25 हजार रुपए की रकम शामिल है। नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि प्रदेश के मुख्य सचिव और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव बैनर पोस्टर के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात पत्र के माध्यम से कह चुके हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के आयोजन से पहले बैनर पोस्टर नहीं लगाने की चेतावनी निगम ने दी थी, लेकिन बावजूद इसके भाजपाइयों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में बैनर पोस्टर लगाकर शहर को बदरंग किया। भविष्य में ऐसी नीति ना अपनाई जाए, इसे ध्यान में रखते हुए निगम 10 रूपये स्क्वायर फीट, जीएसटी, सहित बैनर पोस्टर निकालने का खर्चा अब भाजपाइयों से वसूलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS