The Indian cricket team won the ODI and T20 series against the Windies by a similar 2–1. Now Team India has to play a series of 3 T20s against Sri Lanka and 3 ODIs against Australia. “The team for both series will be picked on Monday afternoon in Delhi. The selectors will pick teams for both series. In all likelihood, this will be the last selection meeting chaired by MSK Prasad,”
भारतीय टीम ने साल 2019 का अंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ किया। इसके बाद अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं जो कि जनवरी में भारत दौरे पर आ रही हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. तो वहीं आखिरी बार एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयनकर्ताओं की समिति भारतीय टीम का चुनाव करने उतरेगी।
#MSKPrasad #TeamIndia #TeamSelection