A statement by former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan is in the news right now, in which he has compared PM Narendra Modi to God, Shivraj Singh said this to the people of minority community who came from Pakistan through the amendment of the citizenship law in India. In his statement, Shivraj Singh said that God gives life, mother gives birth but PM Modi have given a new life to those who were so lost its identity,so PM Modi is no lesser than God.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक बयान इस वक्त सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से की है, शिवराज सिंह ने यह बयान नागरिकता कानून में हुए संशोधन के जरिए पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता मिलने के संदर्भ में दिया है।अपने बयान में शिवराज सिंह ने कहा कि भगवान जिंदगी देता है, मां जन्म देती है लेकिन पीएम मोदी जी आपने उन लोगों को एक नई जिंदगी दी है, जो अपनी पहचान के लिए भटक रहे थे इसलिए नरेंद्र मोदी आप भगवान से कम नहीं हैं।
#PMModi #ShivrajSinghChouhan #CAA