Giriraj Singh ने NRC को लेकर Shivraj Singh Chouhan के बयान पर जताई सहमति

IANS INDIA 2024-10-07

Views 3

दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले एनआरसी लागू करने वाले शिवराज सिंह चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड में तो अविलंब लगाया जाना चाहिए। वहां 44 परसेंट से ऊपर आदिवासी थे, आज झारखंड में 28% से नीचे आ गए हैं और ये हुआ है हेमंत सोरेन के काल में और वो वहां आकर केवल बसे ही नहीं हैं, हमारी आदिवासी बेटियों से शादी करके जो मूल सनातनी वहां हैं उनका पहचान पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं, हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कहा कि कांग्रेस हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ रही वहां तो हुड्डा की कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। राहुल गांधी की कांग्रेस तो वहां घुटने टेक चुकी है हुड्डा के सामने। अब कल रिजल्ट आएगा सबके सामने दिख जाएगा। राहुल गांधी कश्मीर में जरूर लड़ रहे हैं चुनाव पाकिस्तानी फारुक अब्दुल्ला के साथ, पत्थरबाजों के साथ, देश विरोधियों के साथ लेकिन वहां भी राहुल गांधी बुरी तरह से परास्त होंगे।

#girirajsingh #unionminister #jharkhand #hemantsoren #farooqabdulla #rahulgandhi #haryanaelection

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS