BJP to launch massive campaign to counter anti-CAA narrative over country. Bjp will conduct 250 press meets, 100 rallies planned.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में मचे बवाल को शांत करने और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए बीजेपी एक अभियान चलाने की तैयारी में है। इसकी जानकारी दिल्ली में स्थित बीजेपी दफ्तर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे और CAA-एनआरसी पर उनकी शंकाओं को दूर करेंगे। भूपेंद्र यादव ने बताया कि उनकी पार्टी देश भर में 250 से अधिक स्थानों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इसके अलावा अभियान के दौरान 3 करोड़ से अधिक परिवारों से बात करेंगे।
#CAAProtest #CitizenshipAmendmentAct