rajasthan-deputy-cm-sachin-pilot-video-viral-on-tiktok
जयपुर। सोशल मीडिया के जमाने में कब किसका वीडियो वायरल हो जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता। कई युवाओं के वीडियो आए दिन टिकटॉक पर वायरल होते रहते हैं। अब इसी कड़ी में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक वीडियो टिकटॉक पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो खुद सचिन पायलट ने नहीं बनाया बल्कि किसी समारोह का है और उनके किसी प्रशंसक बनाकर अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया है।
टिकटॉक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन पायलट स्टेज पर बैठे हैं। खुद पगड़ी पहन रहे हैं। उन्होंने एक मिनट के अंदर पगड़ी को बनाया और पहन लिया। राज समरानी नाम के टिकटॉक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो राजस्थान के जालौर का बताया जा रहा है. उनके इस वीडियो के अब तक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।