इंदौर में कांग्रेस की नई पहल, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का सम्मान करने घर घर पहुंचेंगे कांग्रेसी

Bulletin 2019-12-18

Views 8

प्रदेश में कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा होने पर जश्न मनाया गया वहीं इंदौर में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जोश भरने का बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में इंदौर में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का सम्मान किया जा रहा है। इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से सम्मान यात्रा की शुरुआत की गई है। प्रसिद्ध खजराना गणेश भगवान का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा शुरू की गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण पटेल ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का सम्मान करने पहुंचे। पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जी जान से मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं और मत देने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए कांग्रेस ने इंदौर में यह पहल की है। जल्द ही पूरे प्रदेश में इस तरह की कवायद शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभी पहला चरण शुरू किया गया है, इसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, वही मतदाताओं को कमलनाथ सरकार की रीति नीति से अवगत करवाते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। हर रविवार को एक वार्ड में ये सम्मान यात्रा पहुंचेगी और दिनभर कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया जाएगा। पटेल के मुताबिक सम्मान यात्रा का दूसरा चरण भी निकाला जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS